Uttarakhand weather:-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,देहरादून,अल्मोड़ा,नैनीताल सहित इन जिलों मे गर्ज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather,weather

देहरादून:-(Weather) राज्य मे मौसम मे कभी धूप तो कभी बादल छा रहे हैं। दो दिन से कुछ परिवर्तन हुआ था जिससे दोपहर में तापमान मे भी वृद्धि हुई है।वहीं एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी दोपहर 3:०० बजे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे फिर बारिश का येलो अलर्ट जताया है।Uttarakhand weather,weather

यह भी पढ़ें 👉  चलती फुर्ती, थम गई लूट — हल्द्वानी पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया कमाल

वहीं मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए दोपहर 3:०० बजे से सायं 6:०० बजे तक राज्य के देहरादून,टिहरी,उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली, अल्मोड़ा,नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर तथा पिथोरागढ़,जनपदों में कहीं-कहीं गर्ज चमक के साथ वर्षा,कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।Uttarakhand weather,weather

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का आह्वान, युवाओं से सक्रिय योगदान की अपील

चेतावनी (वाच) वहीं देहरादून पर्वतीय क्षेत्र टिहरी तथा चंपावत जनपदों मे तीव्र बौछार/ओलावृष्टि होने की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया गया है।Uttarakhand weather,weather

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- उत्तराखंड में रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
Ad_RCHMCT