Uttarakhand weather:-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान,इन जिलों मे गर्ज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना,पढ़िये अपडेट

ख़बर शेयर करें -

weather, uttarakhand weather

देहरादून:-(Weather) राज्य मे एक हफ्ते मौसम साफ रहा है।एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। कुछ दिन से कुछ परिवर्तन हुआ था जिससे दोपहर में तापमान मे भी वृद्धि हुई है।वहीं एक बार फिर मौसम विभाग द्वारा शनिवार को जारी दोपहर 3:3० बजे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान मे फिर बारिश का येलो अलर्ट जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर वाणिज्य  विभाग की शोध छात्रा प्रतिभा शाह को पी.एच.डी. उपाधि

वहीं मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए दोपहर 3:3० बजे से सायं 6:०० बजे तक राज्य के टिहरी,उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग,चमोली, बागेश्वर तथा पिथोरागढ़,जनपदों में कहीं-कहीं गर्ज चमक के साथ वर्षा,कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉   गंगा में मिला अज्ञात महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

चेतावनी (वाच) वहीं राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग तथा चमोली जनपदों मे कई-कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोंकेदार हवा(30-40 kmps)चलने की संभावना का येलो अलर्ट जारी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में बवाल! हाईकोर्ट में सुनवाई जारी
Ad_RCHMCT