Uttarakhand Weather:-इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तीव्र बौछार की संभावना,अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand Weather:-राज्य मे इस समय मौसम में परिवर्तन हुआ है बारिश के समय तापमान में कमी लेकिन बारिश रुकने के बाद तापमान तेजी से बढ़ रहा है वैसे राज्य मे पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के पर्वतीय जिलों में आज शनिवार को कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की तेज बौछार पड़ने की संभावना है। जबकि, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉   हल्द्वानी में सांसद ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, योजनाएं समय पर पूरी हों!

इसके अलावा नैनीताल ,उधम सिंह नगर , चंपावत, बागेश्वर ,पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं 2 जुलाई को भी राज्य के पर्वतीय जनपदों भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में प्राधिकरण के खिलाफ ग्रामीणों का धरना, मुख्यमंत्री को ज्ञापन

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 3 और 4 जुलाई को राज्य के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 3 जुलाई को राज्य के नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में जबकि 4 जुलाई को राज्य के नैनीताल ,चंपावत, पिथौरागढ़ ,देहरादून ,टिहरी ,पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शादी–विवाह सीजन में ट्रैफिक नियंत्रण के कड़े निर्देश

इसके अलावा उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ भारी और तीव्र दौर की बारिश की संभावना है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं राज्य में बारिश से कहीं सड़कें भी बन्द हैं, वहीं चारधाम यात्रा मे भी पुलिस प्रशासन, प्रशासन,SDRF सभी की टीमें जगह जगह पर खड़ी हैं।

Ad_RCHMCT