Uttarakhand weather:-मौसम पूर्वानुमान जारी,फिर बदलेगा मौसम,येलो अलर्ट जारी,पढ़िये अपडेट

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather alert,weather

देहरादून:-राज्य में मौसम को लेकर मौसम विभाग द्वारा 1 जून तक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।वहीं कल से 1 जून तक येलो अलर्ट भी जारी किया है।

बात करें तो मई महीने का आखिरी सप्ताह चल रहा है जून माह प्रारंभ होने की ओर है ऐसे में अभी भी उत्तराखंड राज्य में आने वाले 4 दिनों तक मौसम में ठंडक देखने को मिल सकती है राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने यह यलो चेतावनी जारी करते हुए 29 मई से लेकर 1 जून तक झौकेदार हवाएं आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज गर्जन के साथ बरसात होने की संभावना जताई है।Uttarakhand weather alert,weather

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड लेखपाल संघ सुरजीत सिंह चुने गए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 28 मई को जहां मौसम शुष्क रहेगा वही 29 मई से 1 जून तक मौसम में बदलाव देखा जा सकता है 29 मई को राज्य में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।Uttarakhand weather alert,weather

वहीं मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 30 मई को राज्य के अधिकांश जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने तथा 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौ केदार हवाएं चलने की बात मौसम विभाग कर रहा है।Uttarakhand weather alert,weather

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- युवक से मारपीट मामले का वीडियो वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

मौसम विभाग ने 30 मई को राज्य के उत्तरकाशी. चमोली. पिथौरागढ़. बागेश्वर .अल्मोड़ा. देहरादून. हरिद्वार. एवं रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झौकेदार हवाएं 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर तक चलने की संभावना जताई है।Uttarakhand weather alert,weather

वहीं 1 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा झौकेदार हवाएं चलने की बात मौसम विभाग ने कही है मौसम विभाग का कहना है कि किसी येलो अलर्ट के चलते झौकेदार हवाएं चलने से बागवानी को नुकसान पहुंच सकता है बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने 28 से 1 जून तक राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना व्यक्त की है वहीं 29 मई से 1 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है।Uttarakhand weather alert,weather

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) इस विभाग मे अधिकारियों के स्थानांतरण,देखिये सूची