Uttarakhand Weather:-बदलेगा मौसम का मिजाज,गर्जन के साथ बिजली चमकने,बारिश,ओलावृष्टि,झक्कड़ चलने का येलो और आँरेंज अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand Weather:-राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना को लेकर येलो और आँरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 23 मई से 25 मई तक राज्य के जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने,गरज चमक के साथ बारिश ,ओलावृष्टि और तेज झक्कड़ हवाएं चलने को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।Uttarakhand Weather

यह भी पढ़ें 👉  अवैध प्रवेश का भंडाफोड़: कोविड के दौरान आई महिला ने बनवाए फर्जी आधार-पैन कार्ड

मौसम विभाग के मुताबिक आज 22 मई को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रह सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मॉडल जिला बनने की तैयारी: चौक-चौराहों का होगा भव्य सौंदर्यीकरण

23 मई को राज्य के कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है।

24 और 25 मई को राज्य के अधिकांश जनपदों के स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 24 और 25 मई को प्रदेश के पहाड़ी जनपदों में बारिश, ओलावृष्टि और मैदानी इलाकों में 50 से 60 से लेकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।Uttarakhand Weather

Ad_RCHMCT