उत्तराखंड मौसम- तीन दिन जमकर  बारिश की संभावना,अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम से राहत की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमांचल समेत 19 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और अन्य राज्यों में 15 सितंबर तक जमकर बारिश की संभावना है। विशेष रूप से उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  खेल महाकुंभ- बॉक्सिंग में इन खिलाड़ियों ने जीत स्वर्ण और रजत पदक

राजस्थान के अजमेर जिले में अना सागर एस्कैप नगर के गेट खोलने पड़े हैं, जिससे हाथी भाटा, ब्रह्मपुरी और शिवपुरी इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नदियों के उफान से 500 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं और जलस्तर बढ़ने के कारण कई जलाशयों और बांधों से पानी छोड़ा गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, जताई जा रही ये संभावना

दिल्ली-एनसीआर में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है। दिल्ली में सितंबर में अब तक 10 दिन बारिश हो चुकी है, जिससे अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भी अच्छी बारिश की संभावना जताई है और 12 सितंबर को दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज बारिश के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने जारी की रिक्त 1455 पदों हेतु आयोजित अभिलेख सत्यापन के उपरान्त सूचना

इन सभी हालातों को देखते हुए, संबंधित राज्यों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है और मौसम विभाग की ओर से लगातार अपडेट प्रदान किए जा रहे हैं।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali