हल्द्वानी- विवाद के बाद मायके गई पत्नी, नशे में धुत पति के विषपान करने से हंगामा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद देर रात बीच सड़क पर हंगामा हुआ। पत्नी के मायके जाने से नाराज होकर पति ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया और कीटनाशक का सेवन कर लिया। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। युवक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) यहाँ महिला उपनिरीक्षकों के बम्पर स्थानांतरण,देखें सूची

सुनार कॉलोनी मुखानी निवासी कमल और उसकी पत्नी कमला के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसके बाद कमला मायके चली गई। इस पर कमल ने शराब पी और फिर कीटनाशक ले जाकर बेस अस्पताल के बाहर पी लिया।

कमल ने अपनी पत्नी और परिवार को इस बात की जानकारी दी, जिससे परिवार के सदस्य अस्पताल के बाहर जमा हो गए। यहां पर परिवार के लोग आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप करने लगे और सड़क पर हंगामा शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर- कैदियों के जेल से भागने के मामले में 6 कर्मी निलंबित

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को समझाया और शांत कराया। पुलिस ने कमल को बेस अस्पताल के अंदर दाखिल कराया, लेकिन वह अस्पताल से भाग गया। बाद में उसे पकड़कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।