उत्तराखंड: यूपीएससी और पीसीएस की मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, स्टाइपेंड भी मिलेगा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में यूपीएससी और पीसीएस की तैयारी करने वाले गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र में छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर लेकर आया है। इस केंद्र में छात्रों को निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी और इसके साथ ही उन्हें 4000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड (वजीफा) भी मिलेगा। यह कोचिंग देशभर के छात्रों के लिए खुली है, और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। आवेदन के पात्र छात्र अनुसूचित जाति (एससी) और अन्य पिछड़े वर्ग (ओबीसी) के होने चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-मुख्यमंत्री ने हाईस्कूल परीक्षा टॉपर छात्र – छात्राओं को भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण यात्रा पर किया रवाना

आवेदन के बाद छात्रों को एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। गढ़वाल विश्वविद्यालय के अंबेडकर उत्कृष्टता केंद्र के समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि केंद्र में कुल 100 सीटें उपलब्ध हैं, जिनके लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केवल एससी और ओबीसी वर्ग के छात्र ही यूपीएससी और पीसीएस की कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।

प्रवेश परीक्षा के बाद ही चयनित छात्रों को कोचिंग में प्रवेश मिलेगा। इसके साथ ही छात्रों को 4000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड भी मिलेगा, जिससे वे अपनी पढ़ाई और खर्चे दोनों का ध्यान रख सकेंगे। इस केंद्र में 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-बढ़ेगी ठंड, शीतलहर होने और पाला पड़ने की संभावना, पढ़ें मौसम update

प्रो. सेमवाल ने बताया कि केंद्र में छात्रों की पढ़ाई के लिए तीन शिक्षक नियुक्त किए गए हैं, जो विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ हैं। पिछले कुछ सालों में इस केंद्र से कई छात्र यूपीएससी और राज्य पीसीएस में चयनित हो चुके हैं। छात्र आवेदन के लिए https://hnbguadm.samarth.edu.in/dace/ लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने की घटना पर शासन ने लिया संज्ञान

 विश्वविद्यालय ने प्रदेश में दो सेंटर स्थापित किए हैं—एक रुड़की में और दूसरा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में। प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर चयन होगा, और आवेदन करने के लिए छात्र का ग्रेजुएट होना आवश्यक है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali