उत्तराखंड-(ब्रेकिंग-दुखद) राज्य का एक और लाल देश की सेवा में शहीद।।

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड – राज्य से दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ देवभूमि का एक और लाल नागालैंड में शहीद हो गया है । देश ने एक और लाल को खो दिया है नागालैंड में हुए हमले में आज एक जवान शहीद हो गया है जो टिहरी गढ़वाल निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं इस हमले में कुछ नागरिकों के भी मारे जाने की खबर और कुछ के घायल होने की खबर आ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: अवैध मदरसों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 10 मदरसों को सील, विरोध

जानकारी के मुताबिक नागालैंड में हुए आतंकी हमले में पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल ग्राम नौलि टिहरी गढ़वाल शहीद हो गए हैं। इस दुखद खबर से जवान के परिवार में जहां कोहराम मच गया है वहीं गांव में मातम छा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने प्रताप बिष्ट को पुनः नैनीताल जिला अध्यक्ष किया नियुक्त 

वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के शहीद होने पर दु:ख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि -मां भारती की रक्षा की खातिर ओटिंग, नागालैंड में आतंकियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए पैराशूट रेजिमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल जी (ग्राम नौलि, टिहरी गढ़वाल) की शहादत को मेरा सलाम