उत्तराखंड में आज गरज-चमक के साथ वर्षा की चेतावनी, अलर्ट पर कई जिले
देहरादून- समय – 13:00 IST
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), देहरादून केंद्र द्वारा जारी ताज़ा Nowcast चेतावनी के अनुसार, उत्तराखंड राज्य के नैनीताल, अल्मोड़ा और चम्पावत जिलों में आज दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है। साथ ही, कुछ स्थानों पर तेज बौछारों और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने “ऑरेंज अलर्ट” (Be Prepared) जारी किया है, जिसका मतलब है कि मौसम खतरनाक हो सकता है और लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए।
🔸 सावधानियाँ और सुझाव:
• बिजली चमकते समय खुले स्थानों से दूर रहें।
• पेड़ के नीचे खड़े न हों, और बिजली के उपकरणों से दूरी बनाएं रखें।
• अनावश्यक यात्रा से बचें।


