मौसम पूर्वानुमानः उत्तराखंड राज्य के टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा व उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों में एवं शेष जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
मौसम चेतावनीः
राज्य के पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।
राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं झोकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है।
राजधानी देहरादून मौसम पूर्वानुमानः आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है।


