Uttrakhand weather-तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान, अगले 03 घंटों में इन इलाकों मे गरज के साथ बौछारें / तीव्र बारिश होने की संभावना

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal Uttrakhand weather-राज्य में चल रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सी इ ओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण, दिसम्बर में बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश….....

अगले 03 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 15.7.2025, 08:56 PM बजे से 15.7.2025, 11:59 PM बजे तक ) जनपद-देहरादून, टेहरी गढ़वाल, उत्तर काशी, अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, नैनीताल में अलग-अलग स्थानों पर यथा – पुरोला, बड़कोट, चकरात, चिन्यालीसौड़, मसूरी, देवल, डीडीहाट, बेरीनाग, कौसानी, चौखुटिया, जिम कॉर्बेट पार्क, रामनगर इसके आस पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश / गरज के साथ बौछारें / तीव्र बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Ad_RCHMCT