Uttrakhand weather- इन इलाकों मे कुछ घंटों मे गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Chamoli weather Udham Singh Nagar weather Nainital weather Haridwar weather

Uttrakhand weather-राज्य मे चल रहे मौसम के बीच मौसम विभाग  मौसम विभाग ने सायं 6 बजे तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए तीन घंटे राज्य के देहरादून के पर्वतीय क्षेत्र,पौड़ी, रुद्रप्रयाग,बागेश्वर,टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों मे कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोंकेदार (30-40)kmph चलने की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 1456 अभ्यर्थियों को दी सरकारी नौकरी की सौगात

वहीं कहीं-कहीं बिजली गिरने से जानमाल का खतरा है वहीं झ़ोंकेदार हवाओं से कच्चे मकानों/असुरक्षित मकानों मे हल्का नुकसान हो सकता है।

Ad_RCHMCT