Uttrakhand weather-बदलेगा मौसम,बारिश,ओलावृष्टि और झोंकेदार हवा चलने की चेतावनी

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather, Dehradun weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather Almora weather

Uttrakhand weather- राज्य मे चल रहे मौसम के बीच एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना जताई जा रही है।मौसम विभाग ने राज्य में एक बार फिर मौसम बिगड़ने का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विज्ञान केंद्र निर्देशक विक्रम सिंह ने बताया कि 14 और 15 अप्रैल को एक बार फिर मौसम बिगड़ेगा जहां 14 अप्रैल को पूरे राज्य में मध्यम बरसात और ओलावृष्टि होने की संभावना बन रही है।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) तैस में आकर लहराया शस्त्र, डीएम ने किया शस्त्र जब्त, लाइसेंस निलम्बित

जिससे पूरे राज्य में दो से लेकर चार सेल्सियस तक तापमान गिरने की संभावना है जबकि उच्च हिमालय क्षेत्र में हिमपात होने से ठंड देखी जा सकती है मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के अनुसार मैदानी क्षेत्र में अभी 34 से 36 सेल्सियस तापमान है जबकि हिल्स में 22 से लेकर 24 तक तापमान चल रहा है 13 तारीख से बदलाव आने के बाद पूरे राज्य में 14 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बरसात और ओलावृष्टि के साथ उधमसिंह नगर, देहरादून, तथा हरिद्वार जनपद में झक्कड़ आने की संभावना है जिससे समूचे राज्य में मौसम बिगड़ा रहेगा तथा 15 तारीख को येलो अलर्ट जारी करते हुए समूचे राज्य में कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा कहीं-कहीं झोकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर तक चलने की संभावना पूरे प्रदेश के लिए जारी की है।
जबकि 16 तारीख को राज्य के चमोली, उत्तरकाशी, तथा पिथौरागढ़, जनपदों में बरसात होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि 17 तारीख को मौसम कुछ साफ रहेगा।Uttrakhand weather, Dehradun weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather Almora weather

Ad_RCHMCT