Uttrakhand weather-बिगड़ा मौसम,आज सभी जिलों में तेज हवाओं के साथ गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather Almora weather Haridwar weather Uttarakhand weather update Uttarakhand Mausam purvanuman

Uttrakhand weather-देर रात से राज्य में बिगड़े मौसम के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर आज राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली/ओलावृष्टि/तेज हवा के साथ तूफान आने की संभावना है। इसके अलावा, देहरादून, हरिद्वार, पौडी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तूफान (60-70 किमी प्रति घंटे,अधिकतम 80 किमी प्रति घंटे तक) आने की संभावना है।

शनिवार को राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश/वज्रपात होने की संभावना है।

राज्य की अस्थायी राजधानी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश/गरज के साथ बिजली/तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। आज देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 34 डिग्री सेल्सियस और 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  दिन-दहाड़े चोरी करने वाला काशीपुर का हिस्ट्रीशीटर साथी सहित गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए जेवरात, अवैध तमंचा और बिना नंबर बाइक

शुक्रवार को राज्य के विभिन्न स्थानों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः देहरादून में 34.2 डिग्री सेल्सियस और 24.2 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 35.5 डिग्री सेल्सियस और 25.8 डिग्री सेल्सियस, मुक्तेश्वर में 20.4 डिग्री सेल्सियस और 12 डिग्री सेल्सियस और 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नई टिहरी में तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं तत्कालिक मौसम 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड राज्य के पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, अल्मोड़ा, जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग ने सुबह 5:00 से लेकर 8:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा झोकेदार हवाएं तथा ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने कही है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं कहीं बिजली गिरने से जान माल की हानि और झोकेदार हवाएं चलने से नुकसान भी हो सकता है जनपदों में हल्की से मध्य बरसात भी हो सकती है इसके अलावा मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, चमोली,चंपावत,उधम सिंह नगर तथा बागेश्वर जनपद के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं बहुत हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग का कहना है कि कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तथा 30 से 40 किलोमीटर तक की रफ्तार से झक्कड़ आने की भी संभावना मौसम विभाग में जताई है इस बीच मौसम विभाग में सल्ट में 36.5 अल्मोड़ा में 29.5 जकौली में 21,5 रिक़डीखाल में 18.5 कोटद्वार में 13.5 मोरी में 13 नैनीडंडा में 18.5 भिकियाशैण में 15.5 नैनीताल में 10 नैगाव में 4.5 मुक्तेश्वर में 10 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।।
उधर राज्य के विभिन्न हिस्सों में जंगल की आग और बढ़ती गर्मी से राहत मिलने के साथ बारिश से शनिवार को राज्य में और अधिक राहत मिलने का अनुमान है। राज्य मौसम विज्ञान विभाग ने नारंगी चेतावनी (अलर्ट) जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश से उत्तराखंड बेहाल: कई सड़कें बंद, अभी भी सात मजदूर लापता

वहीं देर रात्रि को जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत हुई भारी बारिश के कारण सिरोबगड़ सहित नरकोटा व सम्राट होटल के बीच मलबा पत्थर आने से राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित चल रहा है। सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं की ओर से मार्ग खोले जाने की कार्यवाही प्रचलित है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौके पर मौजूद है। पुलिस के स्तर से अनाउंसमेंट कर यात्रियों को सूचित किया जा रहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) प्रदेश मंत्रिमंडल बैठक आज, लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले

Social Media Cell Police Office Rudraprayag

Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Udham Singh Nagar weather Almora weather Haridwar weather Uttarakhand weather update Uttarakhand Mausam purvanuman

Ad_RCHMCT