रामनगर में मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिवस पर सेवा और भक्ति के विविध कार्यक्रम सम्पन्न

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर-उत्तराखंड के यशस्वी एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस (16 सितंबर) पर रामनगर विधानसभा में दिनभर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही।

भाजपा नेता इन्दर रावत के नेतृत्व में आयोजित इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ पत्रकार की मौत मामले में नया मोड़, पुलिस हर पहलू की कर रही जांच

सुबह की शुरुआत रामनगर गौशाला में गौ माता ग्रास सेवा से हुई। इसके बाद हनुमान धाम में रक्तदान शिविर और सफाई अभियान आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए हवन व हनुमान चालीसा पाठ किया गया। रक्तदान शिविर मे 50 यूनिट ब्लेड दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी समिति में बड़ा घोटाला, नैनीताल डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज

दोपहर में हनुमान धाम मंदिर में भंडारा आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं, रामनगर कुष्ठ आश्रम में भोजन, राशन व फल वितरण कर जरूरतमंदों की सेवा की गई।

इस अवसर पर लोगों ने मुख्यमंत्री धामी को शुभकामनाएँ देते हुए उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास और समृद्धि की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand weather-गिरेगा तापमान, बढ़ेगी ठंड, आज इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
इस अवसर पर अनुसूचित आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार पूर्व ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत भगीरथ लाल चौधरी दिनेश महेरा मण्डल अध्यक्ष घनश्याम शर्मा बलदेव रावत मंगल सिंह कैप्टन बलवंत रावत शुभम उत्तम भावना भट्ट आशा बिष्ट दीप्ति रावत माया रावत नीमा मटवाल
Ad_RCHMCT