वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश- तीन सदस्य गिरफ्तार, आठ बाइकें हुई बरामद

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। सिडकुल पुलिस ने चोरी की आठ बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

एसएसपी कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सिडकुल क्षेत्र में बाइक चोरी की रोकथाम को लिए एसएसपी ने एक पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने चोरी की घटनाओं से संबंधित करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की। शुक्रवार को पुलिस ने सिडकुल रोड के पास चेकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी में गोलीकांड: दोनों आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

इस दौरान पुलिस टीम को बिना नंबर प्लेट की एक बाइक पर तीन युवक दिखाई दिए, जो पुलिस को देख पीछे की ओर जाने लगे। इस पर पुलिसकर्मियों उन्हे पकड़ लिया। तीनों ने अपना नाम नितिन पुत्र रामचंद्र सिंह निवासी ग्राम आबाद नगर गदरपुर, चंदन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नंदपुर थाना गदरपुर और निरंजन सिंह निवासी ग्राम नंदपुर गदरपुर बताया। आरोपियों की निशादेही पर पुलिस को सात बाइक और बरामद हुईं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali