Corbetthalchal ramnagar-आज बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के आदेशानुसार थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाए गए सत्यापन अभियान मे क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पाण्डे के नेतृत्व मे 04 पुलिस टीमो का गठन कर 1. पूछड़ी/गुलरघट्टी 2. भवानीगंज/बम्बाघेर 3. खताड़ी 4. पीरूमदारा क्षेत्र मे किरायेदार,फड़,फेरी व संदिग्ध घुमने
वाले लोगो के सत्यापन की कार्यवाही अमल मे लाई गई जिसमे पुलिस द्वारा लगभग 450 व्यक्तियो के सत्यापन किए गए किराएदारो का सत्यापन न कराए जाने पर 14 मकान मालिको के विरूद्ध 83 पुलिस एक्ट मे तथा
किराएदार,फड़,फेरी व संदिग्ध घुमने वाले कुल 111 लोगो के विरूद्ध 81 पुलिस एक्ट के चालान किए गए –
सत्यापन के दौरान किए गए चालान –
धारा 83 पुलिस एक्ट– 14
धारा 81 पुलिस एक्ट -111
संयॉजन शुल्क – 31500/-
एम0वी0एक्ट -08 ( 05 चालान कोर्ट, 01 वाहन सीज तथा 02 नकद)
सयोजन शुल्क – 1000 रू0
कुल चालान – 133


