शातिर ठग- इस तरह महिला को दिया झांसा और हड़प ली लाखों की रकम

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। रकम निवेश कर दो गुनी कमाई के झांसे में महिला को साइबर ठगों ने चूना लगा दिया। आरोपियों ने एक एप में निवेश के नाम पर महिला से 6.50 लाख रुपये हड़प लिए। तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Mausam update-देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी

एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि प्रियंका रावत निवासी भद्रकाली एंक्लेव चकडांडा लंखौंड की तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला का कहना है वह व्हाट्सएप पर एक ग्रुप में जुड़ी। उसमें करीब 800 लोग जुड़े हुए थे। ग्रुप में झांसा दिया गया कि उनकी बताई एप में निवेश कर लोग दो गुनी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव से पहले रामनगर में आबकारी विभाग की दबिश, तीन भट्टियाँ ध्वस्त, 8000 किलो लहन नष्ट, अभियोग पंजीकृत, वीडियो

महिला ने एप डाउनलोड की। अलग-अलग समय पर अलग-अलग ट्रेडिंग में कुल साढ़े छह लाख रुपये लगा दिए। ऑनलाइन काफी लाभ भी दिखाया गया। जब रकम वापस निकालने की कोशिश की तो सफल नहीं हुई। इस दौरान पता लगा कि एप साइबर ठगों ने बनाई हुई थी। वह फर्जी तरीके से लाभ दिखाकर लोगों को ठग रहे हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT