रामनगर-वन प्रभाग के बाबू के पद पर तैनात युवक को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते पकड़ा।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-आज के समय में सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने शुरू हो गए हैं एक ऐसे ही मामला रामनगर से सामने आ रहा है।

जहाँ विजिलेंस की टीम ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के कैंप बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा। विजिलेंस की टीम आरोपी रिश्वतखोर बाबू को पकड़कर कोतवाली ले आई जहां से उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम को पिछले कुछ समय से लगातार शिकायत मिल रही थी कि तराई पश्चिम वन प्रभाग का कैंप बाबू दिनेश कुमार लोगों से विभागीय कार्य के एवज में रिश्वत की मांग करता है।

विगत दिनों भी विजिलेंस की टीम को ऐसी ही एक शिकायत एक लकड़ी के ठेकेदार द्वारा मिली कि कैंप बाबू उसके काम के लिए उससे 12 हजार की घूस मांग रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

तो विजिलेंस टीम ने ठेकेदार के मार्फत आरोपी बाबू दिनेश कुमार को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया। विजिलेंस टीम ने ठेकेदार को स्याही लगा कर 12 हजार रुपए दिए, विजिलेंस टीम द्वारा दिए गए रुपयों को लेकर ठेकेदार बाबू दिनेश कुमार के कार्यालय में पहुंचा

यह भी पढ़ें 👉  सीएम के आश्वासन के बाद चौखुटिया आंदोलन स्थगित

तथा सौदेबाजी के बाद जैसे ही उसे ₹12000 दिए विजिलेंस टीम ने चारों ओर से घेराबंदी कर दिनेश कुमार को दिए गए रुपयों के साथ दबोच लिया।

अचानक हुई इस कार्रवाई से तराई पश्चिम कार्यालय में हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम आरोपी बाबू को लेकर कोतवाली आई जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई चल रही है।

Ad_RCHMCT