दुर्गा पूजा जुलूस पर पथराव के बाद भड़की हिंसा, हालात नियंत्रण से बाहर

ख़बर शेयर करें -

दुर्गा पूजा जुलूस पर पथराव के बाद उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार रात भड़की हिंसा सोमवार को इतनी बढ़ गई कि पुलिस के नियंत्रण से बाहर हो गई। इस स्थिति को देखते हुए लखनऊ से एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ एस हेलीकॉप्टर से जिले का दौरा करने पहुंचे हैं, जबकि गोरखपुर के एडीजी और देवी पाटन मंडल के आईजी समेत अन्य आलाधिकारियों की टीम भी बहराइच पहुंच गई है। ये अधिकारी हिंसा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यूसीसी पर सम्मानित हुए सीएम धामी, बोले– ये नया भारत है

हिंसा की शुरुआत महराजगंज बाजार से हुई, जो जल्द ही पूरे जिले में फैल गई। लगभग सभी बाजारें बंद हो गई हैं और स्कूल-कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिले के अधिकांश कस्बों में इंटरनेट सेवा भी ठप कर दी गई है। प्रदर्शनकारी हाथ में लाठी, डंडे और अन्य हथियार लेकर जगह-जगह तोड़फोड़ कर रहे हैं, और उनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-नवोदय प्रवेश परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, 617 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

प्रारंभिक पुलिस बल अब कम पड़ने लगा है, जिसके चलते प्रदेश मुख्यालय से अतिरिक्त पीएस बल भेजा गया है। महराजगंज, महसी, बड़नापुर, भगवानपुर और रमपुरवा जैसे दर्जनों इलाके हिंसा से प्रभावित हैं, और ग्रामीण इलाकों में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है। 

पुलिस ने बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन इसके जवाब में भारी पथराव शुरू हो गया, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि अधिकारियों ने सड़क मार्ग से प्रभावित क्षेत्रों में जाने को भी उचित नहीं समझा। 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत

बहराइच की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि आसपास के जिलों पर भी हिंसा का असर न पड़े। प्रशासन इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है।