मतदान अपडेट-रामनगर सीट पर 3 बजे तक हुआ इतना प्रतिशत मतदान,देखिये नैनीताल,हल्द्वानी, लालकुआं,कालाढूंगी का हाल।।

ख़बर शेयर करें -

मतदान अपडेट-रामनगर सीट पर 3 बजे तक हुआ 53.50% प्रतिशत मतदान, देखिये नैनीताल,हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी मे कहाँ कितने प्रतिशत हुआ मतदान।।

उत्तराखंड राज्य मे विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है तो राज्य की 70 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  मासूम का अपहरण, छेड़छाड़ का जाल; बच्चे का सौदा हुआ बेनकाब, पुलिस ने पकड़ा गिरोह!

जो शाम छह बजे तक चलेगा। 3 बजे तक हल्द्वानी सीट पर 51.91% मतदान हुआ है।

वहीं नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक यह मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

जिसमें कालाढूंगी में 54.59 %, नैनीताल में 47.62%, भीमताल में 51.02%, रामनगर में 53.05%, लालकुआं में 53.89%, हल्द्वानी में 51.91% मतदान हुआ।

Ad_RCHMCT