मतदान अपडेट-रामनगर सीट पर 3 बजे तक हुआ इतना प्रतिशत मतदान,देखिये नैनीताल,हल्द्वानी, लालकुआं,कालाढूंगी का हाल।।

ख़बर शेयर करें -

मतदान अपडेट-रामनगर सीट पर 3 बजे तक हुआ 53.50% प्रतिशत मतदान, देखिये नैनीताल,हल्द्वानी, लालकुआं, कालाढूंगी मे कहाँ कितने प्रतिशत हुआ मतदान।।

उत्तराखंड राज्य मे विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो गया है तो राज्य की 70 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  घड़ी-घड़ी टूटती उम्मीदें… धराली में हर पल चल रही ज़िंदगी की तलाश

जो शाम छह बजे तक चलेगा। 3 बजे तक हल्द्वानी सीट पर 51.91% मतदान हुआ है।

वहीं नैनीताल जिले की 6 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक यह मतदान हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-काशीपुर मे भाजपा की चंद्रप्रभा का निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बनना तय

जिसमें कालाढूंगी में 54.59 %, नैनीताल में 47.62%, भीमताल में 51.02%, रामनगर में 53.05%, लालकुआं में 53.89%, हल्द्वानी में 51.91% मतदान हुआ।

Ad_RCHMCT