देहरादून: उत्तराखंड STF ने नकली सिगरेटों के कारोबार में लिप्त एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में देहरादून के एक गोदाम से ब्रांडेड कंपनियों की कुल 22,100 नकली सिगरेट की डिब्बियाँ बरामद की गई हैं, जिन पर गोल्ड फ्लैक और अन्य प्रमुख ब्रांड के नकली नाम व लोगो छपे हुए थे।
सूचना से खुली पोल
STF को यह सूचना लान्सर नेटवर्क कंपनी के मैनेजर श्री अनुकल्प सिंह द्वारा दी गई थी, जिसमें बताया गया कि देहरादून के कुछ व्यापारी नकली ब्रांडेड सिगरेटों की अवैध बिक्री कर रहे हैं। सूचना के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF के आदेश एवं पुलिस उपाधीक्षक श्री अंकुश मिश्रा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
छापेमारी और बरामदगी
STF, स्थानीय पुलिस और कंपनी के प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम ने देहरादून स्थित दर्शिनी गेट निकट गुरुद्वारा के पास स्थित “निशांत ट्रेडर्स” के गोदाम पर छापा मारा। वहां से गोल्ड फ्लैक ब्रांड की 22,100 नकली सिगरेट डिब्बियाँ बरामद की गईं। कंपनी के विशेषज्ञों द्वारा पुष्टि की गई कि पैकेटों पर छपा लोगो, बारकोड और स्वास्थ्य चेतावनी नकली थी।
संगठित गिरोह का पर्दाफाश
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह गिरोह मुजफ्फरनगर और दिल्ली से संचालित हो रहा था और उत्तराखंड में थोक व्यापारियों के माध्यम से नकली सिगरेट सप्लाई की जा रही थी। व्यापारी नकली सिगरेट सस्ते दामों पर खरीद कर उन्हें असली बताकर बाजार में ऊंचे दाम पर बेचते थे। लेन-देन पूरी तरह नकद होता था, जिससे कर चोरी की जा रही थी।
केस दर्ज, पूछताछ जारी
नकली सिगरेट की बिक्री के इस मामले में कॉपीराइट और BNS की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। STF द्वारा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने के लिए अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। शक है कि इस गिरोह के तार अन्य राज्यों या अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं।
🛑 STF की चेतावनी
राज्य में नकली उत्पादों का निर्माण और वितरण न सिर्फ सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाता है, बल्कि सामान्य नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत घातक है। STF ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।
📣 जनसामान्य से अपील
उत्तराखंड पुलिस आम जनता से अपील करती है कि अगर उन्हें किसी दुकान, गोदाम या व्यक्ति द्वारा नकली उत्पाद बेचे जाने की जानकारी मिले तो तुरंत STF या पुलिस को सूचित करें। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
👮♂️ कार्रवाई में शामिल STF टीम:
• निरीक्षक नन्द किशोर भट्ट
• उप निरीक्षक विद्या दत्त जोशी
• हेड कांस्टेबल संदेश यादव
• हेड कांस्टेबल सुधीर केसला
• हेड कांस्टेबल देवेन्द्र नेगी
• हेड कांस्टेबल प्रमोद सिंह
• कांस्टेबल कादर
• कांस्टेबल शैलेश भट्ट


