उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट मोड ऑन, इन जिलों में बारिश के आसार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में लगातार हो रही मानसूनी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई इलाकों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है।

मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। विशेषकर देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जना की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज घटना: संदिग्ध परिस्थितियों में शिक्षिका आग में जली,  गहन पूछताछ

राज्य के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए नागरिकों को मौसम को लेकर सचेत रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का  बदला मिजाज, चार जिलों में बारिश का अलर्ट

संभावित आपदा को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें भी सतर्क मोड में हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है और स्थानीय प्रशासन को भी तैयार रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सिडकुल कर्मी युवती से जबरन गाड़ी में खींचने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

लगातार बारिश के चलते पर्वतीय इलाकों में जगह-जगह मलबा और बोल्डर गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे कई संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग ने आगामी कुछ घंटों को संवेदनशील बताते हुए लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Ad_RCHMCT