देहरादून-राज्य मे अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम,देखिये मौसम विभाग का बुलेटिन।।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर मौसम ने करवत बदलनी चालू कर दी है। जिसके तहत जहां बुधवार को सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों समेत मैदान में भी मौसम खराब बना रहा तो वहीं बुधवार की सुबह से ही कई इलाकों में कोहरे और बादल भी छाए रहे। तो वही, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 3 दिसंबर तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के आसार हैं जिसे मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पांच और 6 दिसंबर को ही प्रदेश के तमाम हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-भारी मात्रा में स्मैक के साथ 02 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक दिसंबर से तीन दिसंबर तक पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात की चेतावनी जारी की है। इससे ठंड बढ़ने के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  एनडीपीएस एक्ट के 1 वारण्टी को आवास विकास, काशीपुर से किया गिरफ्तार

मौसम विभाग ने पांच दिन का मौसम बुलेटिन जारी किया है जिसमें गुरुवार को प्रदेश के पिथौरागढ़, चमोली एवं बागेश्वर जनपद मे हल्की से मध्यम बर्फ बारी हो सकती है,हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर को छोडकर अन्य जिलों मे कुछ स्थानों पर हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।