उत्तराखंड में गर्मी से राहत की आस, पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बढ़ते तापमान के बीच राहत की एक आशा जगी है। प्रदेश में लोग गर्मी से बेहाल हैं, लेकिन मौसम विभाग ने आगामी दिनों में राहत मिलने की संभावना जताई है। 

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से नौ और दस अप्रैल को राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सूबे में मेडिकल फैकल्टी के लिए बनेगी पृथक स्थानांतरण नीति: डॉ. धन सिंह रावत.......चिकित्सा शिक्षा विभाग में होगी शत-प्रतिशत नियुक्ति व प्रमोशन.........

पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह के अनुसार, दो दिन बाद उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे तापमान में अचानक वृद्धि होगी।

अप्रैल के पहले सप्ताह में ही तराई क्षेत्रों में गर्मी का असर दिखने लगा है, और शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। मौसम विभाग के मुताबिक, अप्रैल के इस महीने में औसत तापमान 36-37 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। तेज धूप और गर्मी से लोग दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने में भी कतराते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-लालकुआं में बाढ़ के बीच फंसे लोगों को रेस्क्यू, प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल

मौसम विभाग ने बताया कि सात और आठ अप्रैल से बादल आसमान में दिखने शुरू हो जाएंगे, और नौ और दस अप्रैल को हल्की हवाओं के साथ बादल छाए रहेंगे। इस दौरान मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी और पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने लॉन्च किया पर्यावरण बचाओ मिशन, कैंपा फंड से बढ़ेगी उत्तराखंड की हरियाली

हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के बाद तापमान में तेजी से वृद्धि हो सकती है, और गर्मी की लहर में लू के थपेड़े चल सकते हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम तापमान 39-40 डिग्री तक जा सकता है।

Ad_RCHMCT