रास्ता मांगा तो कार सवारों ने कर दी धुनाई, जान से मारने की धमकी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीच रास्ते में खड़ी कार हटाकर रास्ता मांगना दो युवकों पर भारी पड़ गया। कार में सवार युवकों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में तहरीर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ‘ना खाऊँगा, ना खाने दूँगा’ के मंत्र पर आगे बढ़ रहा उत्तराखंड: मुख्यमंत्री धामी"

राजपुरा वार्ड 12 निवासी रोहित कुमार पुत्र मोहन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 4 दिसंबर की रात को लगभग साढ़े 11 बजे उसका भाई रोनित कुमार और नितिन कुमार कार से रोडवेज स्टेशन के पास शंकर स्वीट हाउस के पास पहुंचे थे। बीच सड़क पर खड़ी कार संख्या यूके04टीबी-5180 से जब वाहन हटाने को कहा तो कार में सवार युवकों ने उतर कर उनसे अभद्रता शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  किशोरी को भगा ले गया युवक, फिर किया दुराचार, गिरफ्तार

जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दोनों को गंभीर चोट आ गई। आरोपियों ने तोड़फोड़ कर कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

Ad_RCHMCT