उधार में लिए पैसे देने के लिए मांगा समय तो मां-बेटी ने घर में घुसकर महिला को धमकाया, कब्जे का भी प्रयास

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने मां-बेटी पर घर में घुसकर गाली गलौज व धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में पूर्वी खेड़ा गौलापार निवासी लक्ष्मी देवी दुग्वाल ने कहा है कि उसने पूर्व में गीता रजवार से अपने पति के ईलाज के लिए कुछ पैसे उधार लिए थे। आरोप है कि बीते दिवस गीता अपनी पुत्री वर्शीका के साथ घर में आ धमके और पैसे वापस मांगने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

असमर्थता जताने पर दोनों गाली गलौज पर उतारू हो गए और घर में कब्जे का प्रयास किया। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT