रोडवेज कर्मियों ने कार्यबहिष्कार ऐलान किया तो आ गया वार्ता का बुलावा, ‌पीछे हटने के मूड में नहीं दिख रहे कर्मचारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा से जुड़े कर्मचारियों ने 20 अप्रैल को कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। मोर्चा के बैनर तले प्रदेश भर में एक दिनी कार्य बहिष्कार होने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

काठगोदाम में हुई संयुक्त मोर्चा की बैठक में तय किया गया कि यदि शासन स्तर पर आज बुधवार तक उनकी मांगों पर अमल न किया गया तो गुरूवार को एक दिनी कार्य बहिष्कार किया जाएगा। मोर्चा संयोजक आन सिंह जीना ने बताया कि कार्य बहिष्कार का कार्यक्रम अभी तक तय है हालांकि रोडवेज मुख्यालय से 25 अप्रैल को वार्ता के लिए बुलाया गया है लेकिन कर्मचारी आंदोलन से पीछे हटने के मूड में नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि रोडवेज कर्मियों के कार्य बहिष्कार से बस सेवाओं पर भी असर पड़ेगा। बैठक में मोर्चा के संयोजक आन सिंह जीना, रघुवीर चौधरी, भगवान दास, मो.कतील आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि मोर्चा से जुड़े कर्मचारी मृतक आश्रितों को नियमित किये जाने, जीओ के अनुसार रोडवेज कर्मियों को सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान करने, संविदा, विशेष श्रणी वाले चालक-परिचालकों व वाह्यस्रोत वाले कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त दो अन्य देय अवकाश को ड्यूटी दिवस में जोडऩे, राष्टï्रीयकृत अधिसूचित 14 मार्गों पर निजी बस संचालकों को परमिट जारी किये जाने का निर्णय वापस लेने जैसी मांगों को लेकर आंदोलित हैं।