जब जंगल से भटक कर आवादी में जा पहुंची सेही, मच गया हड़कंप, घंटों मशक्कत के वाद किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal रामनगर , पीरूमदारा की एक कालोनी में अचानक जंगल से निकलकर एक सेई पहुंच गई। आवादी में जिसके बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर सेव द स्नेक सोसायटी की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान सेव द स्नेक सोसायटी के सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि सेई को तीन घंटे की मश्क्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें 👉  आपसी रंजिश में गई जान, नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों ने मिलकर रची हत्या की साजिश

उन्होंने बताया कि यह नर सेई थी। जिसे रेस्क्यू कर वन क्षेत्र अधिकारी शेखर तिवारी व वन दरोगा वीरेंद्र पांडेय, वीट अधिकारी भगवत सिंह रावत, मनोज,के नेतृत्व में कोसी रेंज के जंगल में सुरक्षित छोड़ा। इस दौरान टीम में किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप, अनुज कश्यप, सानू आदि लोग मौजूद रहे।