मायके में रह रही पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट और धमकाने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मायके में रह रही महिला ने पति पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वह उसे लगातार डरा-धमका रहा है। ‌तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में राजेंद्र नगर राजपुरा निवासी महिला ने कहा है कि उसका विवाह पांच वर्ष पूर्व काशीपुर निवासी विशाल पुत्र संजय के साथ हुआ। विवाह के कुछ समय बाद ही उसके साथ मारपीट की जाने लगी। इसके एक साल के उपरांत उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इसके बाद से वह मायके में रह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  संपत्ति के लालच में बेटे ने रची पिता की हत्या की साजिश, तीन गिरफ्तार

आरोप है कि पति यहां राजपुरा में किराए में रहने लगा और उसे परेशान करता रहा। कभी स्वयं तो कभी असमाजिक तत्वों के माध्यम से उसे डराया-धमकाया जा रहा है। बीती 5 मार्च की रात भी पति अपने दोस्तों के साथ घर में घुस आया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(हल्द्वानी) माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से पहले, बनभूलपुरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने दिया शांति एवं सुरक्षा का पैगाम

पीड़िता ने आरोपी पति से जानमाल का खतरा बताया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT