वन्यप्राणी सप्ताह वर्ष 2023, कार्बेट टाइगर रिजर्व के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार आज 02 अक्टूबर 2023 को गॉंधी जयन्ती के उपलक्ष्य में निदेशक, कार्बेट टाइगर रिजर्व कार्यालय में महात्मा गॉधी एवं लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया। उप निदेशक एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी द्वारा महात्मा गॉधी के जीवनी से सबको अवगत कराया गया तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया गया। उप निदेशक एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी बिजरानी द्वारा बताया गया कि हमें अपने आस-पास स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिये।
महात्मा गॉधी स्वच्छता को बहुत पसन्द करते थे। सबने महात्मा गॉधी के स्मृति में उनका प्रिय गीत ‘‘रघुपति राघव राजा राम’’ गाकर उनको श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में दिगन्थ नायक, उप निदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, श्री अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी/पार्कवार्डन, हंसा पांगती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, संजय पाण्डे, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, सुरक्षा इकाई, ललित मोहन, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, शोध, श्रीमती रितु बेलवाल, श्रीमती प्रेमा बिष्ट श्री प्रमोद सत्यवली, वन आरक्षी आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थे। इसके पश्चात राजकीय प्राथमिक विद्यालय सांवल्दे पूर्वी स्कूल, के छात्र-छात्राओं का धनगढ़ी म्यूजियम में शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम व उन्हे वन्यजीवों पर आधारित फिल्म दिखाई गई।
इसके उपरान्त आमडण्डा गेट के निकट वन परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा-स्वच्छता ही सेवा 2023 के उपलक्ष्य में कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा वेस्ट वेरियर्स सोसायटी, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति, रामनगर के सदस्यों, द्वारा संयुक्त रूप से एक सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्कूली बच्चों तथा स्थानीय लोगों एवं समस्त स्टाफ ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को न सिर्फ पर्यावरण एवं वन्यजीवों के प्रति जागरूक किया गया बल्कि कचरे एवं प्लास्टिक द्वारा होने वाले दुष्प्रभावों के बारे भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान दिगन्थ नायक उप निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं श्री अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी/पार्कवार्डन, हंसा पांगती, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, कार्तिकेय, विवेक तिवारी प्रशिक्षु उप प्रभागीय वनाधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, विनय ओझा डिप्टी कमिशनर जी0एस0टी0 श्री बिन्दरपाल, वन क्षेत्राधिकारी, बिजरानी, संजय कुमार पाण्डेय, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, ललित मोहन, प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी, दयाल सिंह राणा उप राजिक मौ0 नौशाद, इरशाद अहमद, पंकज मंदोलिया, मोहित राठौर, अतुल मेहरोत्रा, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति, रामनगर श्री कैलाश पपनै नेचर गाईड व अन्य स्टाफ आदि उपस्थित थे।