जयन्ती पर रिनेसा कॉलेज ने किया शत्-शत् नमन्,हुई कई प्रतियोगिताऐं

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखरजोशी

गाँधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती पर रिनेसा कॉलेज ने किया शत्-शत् नमन्

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती व पूर्व प्रधानन्त्री लाल बहादूर शास्त्री की 119वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर रिनेसा कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक आलोक गुसाई व निदेशक कुणाल मदान द्वारा दीप प्रज्जवलित कर व गाँधी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। संस्थान के निदेशक कुणाल मदान से छात्रो को सम्बोधित करते हुए बताया कि गाँधी जी के विचारों ने पूरी दुनिया को प्रेरित किया। लोगों से जुड़ जाना और उन्हें जीड लेना बापू की विशेषता थी। इसी प्रकार शास्त्री जी को हमारे इतिहास के एक बेहद ही महत्त्वपूर्ण समय में उनके दर्द नेतृत्व के लिए हमेशा याद किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-देहदान जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं समेत 31 लोगों ने लिया देहदान का संकल्प

इस अवसर पर रिनेसा कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा निबन्ध प्रतियोगिता व चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने निबन्ध प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता में भी छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया तथा विभिन्न प्रकार चित्रों द्वारा गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री जी के सन्देशों को दर्शाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में उफान पर आई गौला नदी, पुल को बढ़ा खतरा

कार्यक्रम के अन्त में विद्यार्थियों को संस्थान के प्रबंध निदेशक द्वारा सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधीजी की विचारधाराओं को जानने का यह सबसे अच्छा दिन है तथा हमें उनके आदर्शों की याद दिलाती है..सभ्य समाज के लिए स्वच्छ वातावरण भी आवश्यक है। लाल बहादुर शास्त्री द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनके मद को दर्शाने के लिए जय जवान जय किसान” का नारा दिया रिनेसा कॉलेज द्वारा गाँधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समस्त स्टाफ की सहभागिता रही।