वर्दी पहन सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट करना महिला को पड़ा महंगा, मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

वर्दी पहन कर रील गनाने का खुमार एक महिला को भारी पड़ गया। नैनीताल के वरिष्ठ अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने सोशल मीडिया पर वर्दी का गलत इस्तेमाल पर एक महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की, जिसने उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए थे।

एसएसपी मीणा की निगरानी में नैनीताल पुलिस सोशल मीडिया पर फेमस होने और पैसा कमाने के लालच में गलत तरीके से पुलिस वर्दी का उपयोग करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सोशल मीडिया सेल की टीम ने इस मामले में पूरी सतर्कता से जांच की और मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  दो बदमाश गिरफ्तार, दो पिस्टल और कारतूस बरामद, पूर्व में हैं डकैती और हत्या के आरोपी

यह मामला थाना कालाढूंगी क्षेत्र से सामने आया, जहां एक महिला ने पुलिस वर्दी पहनकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अश्लील शब्दों के साथ वीडियो पोस्ट किए। वीडियो में पुलिस की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से महिला ने गलत कंटेंट का इस्तेमाल किया। महिला ने इस वर्दी को अमेजन से मंगवाया था और सोशल मीडिया पर फेमस होने के उद्देश्य से यह कदम उठाया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः गौशालाओं में आग लगने से सात पशुओं की मौत

एसएसपी प्रहलाद मीणा ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया और थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी के नेतृत्व में महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 204 और 205 के तहत अभियोग पंजीकृत किया। इसके साथ ही महिला के सोशल मीडिया अकाउंट से सभी आपत्तिजनक पोस्ट और वीडियो हटवाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यूपीएससी और पीसीएस की मिलेगी निःशुल्क कोचिंग, स्टाइपेंड भी मिलेगा

एसएसपी मीणा ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल न हो, जिससे पुलिस विभाग या किसी अन्य सरकारी संस्था की छवि धूमिल हो। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह के मामलों में कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali