महिला ने पंखे पर लटक कर लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। बीरपुर डाण्डी मोड बडकोट रानीपोखरी मे निवास करने वाली एक महिला ने अपने कमरे मे पंखे पर लटक कर फांसी लगा ली है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

थाना रानीपोखरी पुलिस को आज सुनील थापा हाल निवासी गम्भीर सिंह का मकान बीरपुर डाण्डी मोड बडकोट रानीपोखरी ने फोन पर सूचना दी की उनकी पत्नी सुनीता थापा ने दरवाजा बन्द कर पंखे पर लटक कर फांसी लगा ली है। सूचना मिलते ही थाना रानीपोखरी से पुलिस बल मौके पर पहुँचा। मौके पर कमरे का दरवाजा अन्दर से बन्द था, पुलिस द्वारा कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतका सुनीता थापा को,  जो पंखे पर दपट्टे का फन्दा लगाकर लटकी हुई थी, को नीचे उतारा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बोनस को लेकर दोहरे भेदभाव से संगठन नाराज, शिक्षा मित्रों एवं संविदा कर्मियों को भी बोनस दिए जाने की मांग।

मौके पर घटना की विडियोग्राफी, फोटोग्राफी की गयीं तथा मृतका को 108 एम्बुलेंस से हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट ले जाया गया। मृतका सुनीता के शव को मोर्चरी हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट मे रखवाया गया है। थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा मृतका के शव के पंचायतनामा एवं आवश्यक कार्यवाही की गई। थाना पुलिस का कहना हैं की आत्महत्या के कारणों की जाँच की जा रही है।

Ad_RCHMCT