मालधन में खोली गई शराब की दुकान के खिलाफ महिला एकता मंच का धरना तीसरे दिन भी जारी

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal.in ramnagar

धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी लोक मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में शराब माफिया इतना ज्यादा ताकतवर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नई शराब की दुकानें बंद करने के आदेश के वाबजूद भी शराब की दुकानें खुली हुई हैं।

अतिक्रमण के नाम पर जनता के घरों को उजाड़ने वाले मुख्यमंत्री धाकड़ धामी नहीं बल्कि डरपोक धामी हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री नई शराब की दुकानें बंद नहीं करवा पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-अभी-अभी देहरादून, नैनीताल, रामनगर सहित इन जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट

मालधन नम्बर 8 की ग्राम प्रधान पुष्पा देवी ने कहा कि हम शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे। तुम स्कूल खुलवाओ, अस्पताल खुलवाओ हम आपके साथ हैं परंतु ये जहर हम अपने गांव में खुलने नहीं देंगे।

मन्जू आर्य ने कहा कि प्रशासन हमें अंग्रेजी शराब के फायदे न गिनाए और मालधन क्षेत्र में कच्ची शराब को बंद कराए। इसे बंद कराने की जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर, डीएम ने काटी आरसी, कभी भी हो सकता है सील, नीलाम, ठप्प

आनन्दी ने शराब की दुकान का समर्थन करने वाले जबाब दें कि समाज में नशाखोरी बढ़ रही है। स्कूल के बच्चे भी कच्ची शराब व अन्य प्रकार के नशे के चंगुल में फंस रहे हैं तो क्या उन्हें भी प्रशासन अंग्रेजी शराब बेचने की वकालत करेगा।

भगवती ने कहा ये भाजपा का कैसा रामराज्य है जिसमें जनता इलाज मांग रही है और अस्पताल में एक्सरे अल्ट्रासाउंड डाक्टर मांग रही है और उसे नशा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव से पहले रामनगर में आबकारी विभाग की दबिश, तीन भट्टियाँ ध्वस्त, 8000 किलो लहन नष्ट, अभियोग पंजीकृत, वीडियो

महिलाओं ने कहा कि हमारे धरने की सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। अतः हम कल आंदोलन को तेज करने करने के लिए आगामी रणनीति की घोषणा करेंगे।

धरने पर उपपा नेता सुनील, आनन्दी, कौशल्या, सरस्वती जोशी, पुष्पा, विनीता, सरिता, पुजा, रजनी,गोदुली, सुनीता, सीता,नन्दी,ने सम्बोधित किया।

Ad_RCHMCT