पत्थरों की चपेट में आया सड़क निर्माण में लगा मजदूर, हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के सीमांत धारचूला तहसील में मंगलवार को सड़क निर्माण के दौरान एक नेपाली मूल के मजदूर के पत्थर के नीचे दबने से मौत हो गयी। पुलिस ने बमुश्किल शव को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड स्थापना दिवस पर हल्द्वानी में भव्य सैनिक सम्मेलन, पूर्व सैनिक करेंगे भागीदारी

मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ के नारायण आश्रम क्षेत्र के काकड़पानी में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान यकायक पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। सड़क निर्माण कार्य में लगे नेपाली मजदूर कालूराम निवासी ग्राम गोगले वार्ड-6 जिला-बैतड़ी पत्थरों की चपेट में आ गया और उनके नीचे दब गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में दो भाईयों ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत

जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलते ही धारचूला की कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर ही पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिये धारचूला भिजवाया।

Ad_RCHMCT