उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी, अगले 3 घंटे में तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अगले तीन घंटों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट आज दोपहर 1:22 बजे से शाम 4:22 बजे तक प्रभावी रहेगा। 

इसके तहत प्रदेश के अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, देहरादून और उत्तरकाशी जिलों के कई क्षेत्रों में तेज बारिश, गरज-चमक के साथ बिजली गिरने तथा तूफान की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव से पहले रामनगर में आबकारी विभाग की दबिश, तीन भट्टियाँ ध्वस्त, 8000 किलो लहन नष्ट, अभियोग पंजीकृत, वीडियो

विशेष रूप से मुनस्यारी, डोईवाला, देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, कौसानी, मुक्तेश्वर, केदारनाथ और आसपास के इलाकों में इन मौसमीय घटनाओं के होने की आशंका है।

मौसम विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की है। साथ ही, यात्रा करने वालों को मौसम की जानकारी लगातार लेते रहने की सलाह दी गई है।

Ad_RCHMCT