Corbetthalchal.in kashipur- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद स्तर पर नशे के विरुद्ध चलाये गए अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर, क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गश्त के दौरान चौकी बाँसफोडान क्षेत्र में अभियुक्त साजिद पुत्र सईद अहमद निवासी दादा मियां की मजार के पास काली बस्ती काशीपुर को 3.25 ग्राम अवैध स्मैक (हीरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर पर मुकदमा एफ0आई0आर0 नं0 162/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफतारशुदा अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफतारशुदा अभियुक्त –
1-साजिद पुत्र सईद अहमद निवासी दादा मियां की मजार के पास काली बस्ती काशीपुर उधमसिंहनगर।
बरामद माल का विवरण-अभि0गण के कब्जे से कुल 3.25 ग्रा0 अवैध स्मैक बरामद होना।
पुलिस टीम
1-श्री अमर चन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर
2-उ0नि0 मनोज धौनी
3- हे0का0 संजय कुमार
4-का0 अमरदीप


