अग्र वैश्य वैवाहिक जनकल्याण समिति द्वारा युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन 16,17 मार्च को

ख़बर शेयर करें -

अग्र वैश्य वैवाहिक जनकल्याण समिति मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के तत्वाधान में संपन्न होगा दो दिवसीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन।
वार्ता करते हुए समिति के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारी संस्था दो दिवसीय अग्रवाल एवं वैश्य युवक युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन कर रही है जिसमें अग्रवालों के साथ- साथ वैश्य जिसमें की माहेश्वरी, कायस्थ, श्रीवास्तव इत्यादि सभी आ जाते हैं वह सभी अभिभावक जो कि अपने पुत्र एवं पुत्री के विवाह के संबंध में चिंतित रहते हैं उन्हें एक ही मंच पर वर एवं बधू का चयन करने का अवसर हमारी संस्था ने उपलब्ध कराया कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पांच उप शिक्षा अधिकारियों के दायित्व बदले

संस्था का यही ध्येय है की कोई भी व्यक्ति अपने पुत्र पुत्री के विवाह संबंध में चिंतित ना हो और इस शुभ अवसर का लाभ उठाते हुए सुयोग्यवर एवं वधू का चयन 16,17 मार्च 2024 को संस्था के आयोजन स्थल राही होटल दिल्ली रोड , मुरादाबाद सम्मिलित हो करें । लड़के एवं लड़की के फॉर्म पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय मत्स्य विकास बोर्ड से मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

जो कि हमारे द्वारा हर शहर में बनाए गये सहयोगी केन्द्रो पर जमा किए जा सकते हैं। जिस संदर्भ में हमें अभी तक काफी लड़के एवं लड़कियों की पंजीकरण प्राप्त हो चुके हैं और हम उम्मीद करते हैं कि हर वर्ष की भांति हमारा यह वैवाहिक सम्मेलन बहुत सुहावना रहेगा और अनेकों वर एवं वधू का विवाह इसमें संपन्न होगा।
वार्ता में संस्था के अध्यक्ष संजय अग्रवाल संयोजक विवेक गोयल एवं अनेक सदस्य मुरादाबाद एवं रामनगर समिति के उपलब्ध रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali