शिक्षक मण्डल ग्रामीण क्षेत्रों में खोलेगा 10 बाल पुस्तकालय…
रामनगर – रचनात्मक शिक्षक मण्डल की पहल पर प्रेमचंद जयंती 31 जुलाई को रामनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली बच्चों के लिए 10 प्रेमचंद बाल पुस्तकालय ख़ोले जाएंगे,उपरोक्त निर्णय शिक्षक मण्डल की बैठक में लिया गया।घासमंडी प्राथमिक स्कूल में हुई बैठक में तय किया गया कि रामनगर के सामाजिक,आर्थिक,भौगोलिक रूप से पिछड़े ग्रामीण हिस्सों में ख़ोले जाने वाले इन बाल पुस्तकालयों में बच्चों के लिए देश दुनिया का बालोपयोगी साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा।बैठक में शिक्षक मण्डल द्वारा संचालित स्कूली बच्चों के व्हाट्सएप्प ग्रुप जश्न ए बचपन को लेकर तय किया गया कि ग्रुप में 26 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक प्रेमचंद सप्ताह मनाया जाएगा।जिसमें दिवसवार जाने माने सिने समीक्षक संजय जोशी सिनेमा के माध्यम से बच्चों को प्रेमचंद,थियेटर एक्टिविस्ट देवव्रत रंगमंच के माध्यम से प्रेमचंद के पात्रों का अभिनय,विज्ञान लेखक देवेन मेवाड़ी,सुरेश लाल पात्रों की पेंटिंग बनाना, समेत अनेकानेक वरिष्ठ लेखक बच्चों को प्रेमचंद के साहित्य के विभिन्न आयामों से परिचित करवाएंगे।सप्ताह भर की गतिविधियों को महेश पुनेठा के दिशानिर्देशन बच्चों के सम्पादकत्व में जश्न ए साहित्य डिजिटल पत्रिका का रूप दिया जाएगा।बैठक में नवेंदु मठपाल, बालकृष्ण चंद,गिरीश मेंदोला,सुभाष गोला, नन्दराम आर्य,सुरेन्द्रलाल सूरी,महेश जोशी,प्रकाश फुलोरिया, जीतपाल कठैत,हितेश चंद,शहनवाज आलम मौजूद रहे।