एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल टीम द्वारा एक बार फिर हल्द्वानी के स्पा सेंटरों में मारा छापा
हल्द्वानी – राज्य में स्पा सेंटरों मे भी अनियमितता मिल रहीं हैं।कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी ,रुद्रपुर, देहरादून में भी पुलिस ने स्पा सेंटरों मे बड़ी कार्यवाही की थी।लेकिन अभी भी स्पा सेंटर वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।ताजा मामला शुक्रवार को हल्द्वानी क्षेत्र के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर ललिता पांडे प्रभारी निरीक्षक प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा स्पा लाइफ में चेकिंग की गई तो स्पा सेंटर बिना लाइसेंस व अवैध तरीके से अनियमितता पाए जाने पर स्पा सेंटर से दो युवतियां दो अभियुक्त एक स्पा मैनेजर दो युवतियां स्पा सेंटर में मौजूद पाये गये तथा 03 पुरुष अभियुक्त व,02 महिला अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है तथा दो युवतियों को जिन्हें दिल्ली से एक महिला अभियुक्त जो स्पा संचालिका के साथ काम करती है उसके द्वारा दिल्ली से हल्द्वानी काम करने के नाम पर लाया गया तथा उनसे अवैध कार्य कराया जा रहा था। मौके पर डॉ0 जगदीश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, शान्तुन पाराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी मौके पर पहुंच कर स्पा सेंटर में अनियमित तथा अवैध तरीके से स्पा सेंटर चलाए जाने पर प्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है व प्रशासन के द्वारा स्पा सेंटर को सील किया जाएगा। मौके से अवैध आपत्तिजनक सामग्री तथा नगद धनराशि बरामद की गई।
अवैध कार्य करने का तरीका
स्पा संचालिका के मोबाइल को चेक करने पर कई अन्य कस्टमर्स के साथ लड़कियों की तस्वीर भेज कर उनसे कीमत बता कर स्पा सैन्टर आना बताया जा रहा है जिन क्लाइंट के साथ सौदा किया जा रहा है उनकी स्क्रीन रिकार्डिंग लेकर क्लाइस्टस की लिस्ट तैयार करके उनसे भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के द्वारा पूछताछ की जाएगी।
पुलिस टीम
1- श्रीमती ललिता पांडेय प्रभारी निरीक्षक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल
2- कांस्टेबल किशन सिंह
3- महिला कांस्टेबल पार्वती टम्टा
4- महिला कांस्टेबल नीतू चंदोला


