उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 313 नए मामले,आज 488 डिस्चार्ज हुए।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – हैल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोविड-19 के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में आज के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार 313 नए मामले सामने आए है इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 11615 पहुंचा। आज 488 लोग ठीक होकर घर गये हैं। इसके साथ ही डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 7502 हो गई है। अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3924 लोगों का उपचार चल रहा है आज बागेश्वर से 2, चमोली से 1, चंपावत से 5, देहरादून से 73, हरिद्वार से 122, नैनीताल से 54, पौड़ी गढ़वाल से 1, पिथौरागढ़ से 2, टिहरी गढ़वाल से 23, उधम सिंह नगर से 24 और उत्तरकाशी से 6 मामले सामने आए हैं।देखिये आज का हैल्थ बुलेटिन।