कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रथम बार रामनगर पहुंचने पर बंशीधर भगत का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – उत्तराखंड के शहरी नगरीय विकास मंत्री व खाद्य मंत्री बंशीधर भगत का मंत्री बनने के बाद प्रथम बार रामनगर आगमन पर हुआ भब्य स्वागत। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पीरूमदारा में उनका स्वागत किया और युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मोटर साईकिल रैली निकालकर उन्हें रामनगर लाये। जहाँ लखनपुर चौक पर बंशीधर भगत ने एक स्वागत सभा को सम्बोधित किया बंशीधर भगत ने अपने सम्बोधन में कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है में उसका लाभ आमजनमानस तक पहुचाने में कोई कसर नही छोडूंगा। मेने अपना कार्यग्रहण कर सबसे पहले पहली केबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के निर्णय प्राधिकरण को 2016 की स्थिति में रखने के निर्णय पर हस्ताक्षर किए क्यो की जनता प्राधिकरण से त्रस्त थी मेरी सरकार ने वाले समय जनहित के ओर निर्णय लेगी मुझे विश्वास है कि जनता हमे अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी ।भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता से किये गये वादों को केंद्र व राज्य योजनाओं के माध्यम से पूर्ण करने में कोई कसर नही छोड़ेगी। इस अवसर पर रामनगर विधायक दीवान सिह बिष्ट ने मंत्री का स्वागत करते हुवे क्षेत्र की जनसमस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, भावना भट्ट, कमल किशोर, तरुण बंसल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, दिनेश महेरा, हरीश दफौटी, भगीरथ लाल चोधरीNप्रदेश कार्यकरणी सदस्य निर्मला रावत, मनीष अगरवाक, राकेश नैनवाल,प्रदीप जलोटी, प्रताप बोरा, युवा मोर्चा जिला योगेश रजवार, महिला मोर्चा जिला महामंत्री नीमा नैनवाल, रुचि शर्मा, नरेन्द्र चौहान, किशीरी लाल, नरेंद्र शर्मा, बह्मदेव झा पर्वत लटवाल, बलदेव सिंह, मनोज रावत, इन्दर रावत, कपिल रावत,पुरन नैनवाल, अमर सिंह सैनी, अजय पाल,माया रावत, सरिता महेरा,सत्यप्रकाश शर्मा, चन्दन सिह अधिकारी, आदि उपस्थित थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali