कोविड 19 के मद्देनजर स्वतन्त्रता दिवस के समस्त कार्यक्रमों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मनाये जाने के जिलाधिकारी ने दिये निर्देश।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कोविड 19 के मद्देनजर स्वतन्त्रता दिवस के समस्त कार्यक्रमों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार मनाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होेने तहसील, ब्लाक स्तर पर कोविड 19 के मानकों का अनुपालन करते हुये स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रमों मे अनुपालन कराने के निर्देश उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को दिये।
श्री बंसल ने कहा कि समस्त शासकीय, अद्र्वशासकीय कार्यालय भवनों गैर सरकारी इमारतों आदि में प्रात 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। जिलाधिकारी कार्यालय मे ध्वजारोहण प्रात 9ः30 बजे होगा। समस्त कार्यक्रमों के दौरान थर्मल चैकिंग, सेनिटाइजर एवं मास्क की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही सोशल डिस्टैेसिंग से सम्बन्धित नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। प्रातः 10 बजे 10ः30 बजे तक ऐतिहासिक स्थलों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रद्वासुमन अर्पित किये जायेंगे। उन्होने ऐतिहासिक स्थलों/मूर्तियों की साफ सफाई रंगरोगन कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों तथा राज्य आन्दोलन मे शहीद के परिजनों को उपजिलाधिकारियों के माध्यम से घर पर ही जाकर सम्मानित किया जायेगा।
स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर 14 व 15 अगस्त की रात्रि सरकारी भवनों, इमारतों, स्वतन्त्रता संग्राम से जुडे ऐतिहासिक स्मारकों, शासकीय, अद्र्वशासकीय भवनोें को प्रकाशमान किया जायेगा। जिसमे कम वोल्टेज के बल्ब (एलईडी)का प्रयोग किया जाए। उन्होनेे कहा कि हर वर्ष की भांति जनपद में सफाई अभियान चलाया जायेगा, स्वच्छ नैनीताल हेतु नगर मे बन्द पडे नालों,नालियों, गधेरों, सडक, खुले प्लाटों की सम्पूर्ण सफाई करायी जाए। अभियान में स्वास्थ्य संस्थाओ, सरकारी, गैर सरकारी, व्यापारिक संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ग्राम विकास विभाग द्वारा डे-एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत हिंलान्स कम्युनिटी किचन का लोकापर्ण एवं शुभारम्भ जिला कार्यालय नैनीताल एवं तहसील हल्द्वानी में किया जायेगा। स्वतन्त्रता दिवस से सम्बन्धित कार्यक्रमो,आत्मनिर्भर भारत संदेश विषय का प्रदर्शन इलेक्ट्रानिक मीडिया, डिजिटल, सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक किया जाए। शिक्षण संस्थानोें के बन्द होने के दृष्टिगत शिक्षण संस्थानोें मे छात्र-छात्राओं द्वारा स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम नही किये जायेंगे। श्री बंसल ने निर्देश दिये है कि स्वतन्त्रता दिवस के समस्त कार्यक्रमों में कोविड 19 के गाइडलाइन का अनुपालन करना सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali