नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में आयोजित हो रहे नन्दादेवी महोत्सव में कोविड-19 के दृष्टिगत विशेष ऐतियात प्रशासन द्वारा बरते जा रहे हैं कोविड-19 के संक्रमण की छाया से जनसामान्य सुरक्षित रहे इसको दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने नैनादेवी मन्दिर में प्रतिदिन आयोजित होने वाली पूजा, अर्चना एवं आरती को सजीव प्रसारण श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। महोत्सव का सजीव प्रसारण स्थानीय ताल चैनल, यू-ट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से किया जा रहा है सोशल मीडिया के माध्यम से हो रहे सजीव प्रसारण को जिला नैनीताल के अलावा देश दुनिया के लाखों श्रद्धालू माॅ नन्दा-सुनन्दा के लाइव दर्शन कर रहे हैं तथा माॅ के प्रति अपनी आस्था व श्रद्धा भी प्रकट कर रहे हैं। अबतक लगभग दो लाख लोग सजीव प्रसारण का लाभ उठा चुके हैं।