ट्रेन की चपेट में आने से मादा गुलदार की हुई मौत, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में मादा गुलदार की मौत हो गई। यह हादसा हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक पर हुआ, जहां एक मादा गुलदार ट्रेन की चपेट में आ गई।

 गुलदार की मौत के बाद राजाजी टाइगर पार्क की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि रेलवे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा किस ट्रेन से हुआ, इसकी जांच जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, किसानों में खुशी की लहर

हादसे की सूचना वनकर्मियों को गश्त के दौरान मिली। वनकर्मियों ने गुलदार का शव मोतीचूर रेंज कार्यालय पहुंचाया, जहां पशु चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया और शव का निस्तारण किया। रेंज अधिकारी के अनुसार, यह संभव है कि गुलदार खाने की तलाश में रेलवे ट्रैक तक पहुंचा होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मंत्री और विधायक के बीच नोकझोंक, मानहानि की दी धमकी

गुलदार की उम्र करीब सात साल थी। हादसे के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।