
उत्तराखंड में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं लगातार हर जिले से हो रहे हादसों की खबरें आम होती जा रही है। आज हल्द्वानी तीन पानी बाईपास पर एक डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने निजी कार्य से कहीं जा रहा था इसी दौरान एक डंपर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई हादसे की सूचना मिलते ही घर और आसपास कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है जबकि ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषी ड्राइवर को ढूंढने का प्रयास कर रही है।


