देहरादून-कोरोना अपडेट स्वास्थ्य विभाग के आज के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना के 368 संक्रमित मिले, जबकि आज 700 संक्रमित ठीक होकर घर गये।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून – उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के आज के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना के 368 संक्रमित मिलने के साथ संक्रमितों की टोटल संख्या पहुंची 60744,जबकि प्रदेश में अभी तक 55188 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर गये हैं।अभी प्रदेश में 4080 संक्रमित विभिन्न अस्पतालों मे इलाज करा रहे हैं।
इस तरह आज राज्य के सभी जनपदों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इस प्रकार रही।
देहरादून – 97, टिहरी-47,नैनीताल-45, हरिद्वार – 42 यूएसनगर – 22 चमोली – 20 पौड़ी – 19पिथौरागढ़ – 19 रुद्रप्रयाग – 18 बागेश्वर – 13 उत्तराकाशी – 10 चंपावत – 09
अल्मोड़ा – 07 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों में सीएम धामी ने खिलाड़ियों का  किया उत्साहवर्धन, साथ किया भोजन