देहरादून-कोविड19अपडेट राज्य के आज के हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 480 नए संक्रमित मिले,जबकि 602 लोग विभिन्न अस्पतालों से इलाज कराने के बाद अपने घर रवाना हुए।

ख़बर शेयर करें -

देहरादून
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6:00 बजे जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज राज्य में 480 नए केस मिलने के साथ उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 64065 हो गया है। जबकि आज 602 लोग विभिन्न अस्पतालों से इलाज कराने के बाद अपने घर रवाना हुए साथ ही 3680 लोग आज भी विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज 9 लोगों की मौत इसको होना संक्रमण वायरस से हुई ।
उत्तर है आज अल्मोड़ा में 41, बागेश्वर में 19 ,चमोली में 19 तथा 2 लोग चंपावत में संक्रमित पाए गए इसके अलावा देहरादून में 84 हरिद्वार में 25 तथा 47 लोग नैनीताल में इस संक्रमण का शिकार बने पौड़ी गढ़वाल की बात की जाए तो यहां पहली बार सबसे अधिक 118 लोग पिथौरागढ़ में 14 लोग तथा रुद्रप्रयाग में 73 लोग साथ ही टिहरी गढ़वाल में 19 उधम सिंह नगर में 10 तथा 9 लोग उत्तरकाशी में इस संक्रमण की चपेट में आए।देखिये आज का हैैैल्थ बुलेटिन।

यह भी पढ़ें 👉  सेना में भर्ती का झांसा देकर युवाओं से की लाखों की ठगी, फर्जी आर्मी अफसर गिरफ्तार